दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन विजय भारत पार्टी की केंद्र सरकार से विनती गिरफ्तार करो केजरीवाल के मंत्रियों और विधायक शरद चौहान को जो कि नरेला के किसी मासूम बच्चे की मौत के जिम्मेदार हैं ज्यादा बारिश होने की वजह से नरेला की सड़कों में गड्ढे बन रहे थे उन गड्ढों मे पानी भरे होने की वज़ह से मासूम बच्चा मौत की घाट उतारा गया। उन गड्ढों को ना तो नगर निगम देख रहा था और ना ही दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और ना ही अरविंद केजरीवाल की सरकार और शरद चौहान जो कि वहां के विधायक हैं ना वह कुछ कर रहे है इन सबसे ये प्रतीत होता है । उनकी वजह से नरेला का मासूम बच्चा मौत के घाट उतारा गया दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शिखा जैन की दिल्ली के उपराज्यपाल से विनती है M.L.A शरद चौहान को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ओर इनके खिलाफ जाँच बैठाई जाए। नरेला की जनता का भी कहना है बच्चे की मौत का जिम्मेदार वहां के नगर निगम के महापौर हैं और वहां के विधायक शरद चौहान है जल्द से जल्द इनको दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करें और इन को सख्त से सख्त सजा दी जाएं