*दीपावली नजदीक आते ही तहसील क्षेत्र में सज गए जुए के फड़*
घाटमपुर तहसील क्षेत्र में दीपावली नजदीक आते ही क्षेत्र के गांव में जुए के फड़ सज गए हैं,जहां प्रतिदिन लाखों के जुए खेले जा रहे हैं ,वही जिम्मेदार की लापरवाही के चलते जुए का व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद हैं, बताते चलें घाटमपुर तहसील क्षेत्र के जुए के लिए कुछ बदनाम गांव इन दिनों जुए के खिलाड़ियों के ठिकाने बने हुए हैं, जहां प्रतिदिन बाहर से आने वाले दर्जनों जुआरी रोज लाखों के वारे न्यारे कर रहे हैं, परंतु स्थानीय जिम्मेदार सब कुछ जानते सुनते हुए भी अनजान बने बैठे हुए है, बताते चलें दीपावली का त्यौहार नजदीक होने के चलते इन दिनों कानपुर आउटर क्षेत्र जुआरियों का गढ़ बना हुआ है, जहां आसपास के जिलों से जुआरी आकर अपने किस्मत को आजमा रहे हैं तथा प्रतिदिन लाखों हजारों के जुआ खेल रहे हैं, इस व्यापार में कई बड़े लोग भी जुड़े हुए हैं, वही बात की जाए स्थानीय जिम्मेदारों की तो वह आंख कान खुले रखकर भी सब कुछ बंद किए हुए हैं,कई दफे स्थानीय जिम्मेदारों को सूचना देने के बावजूद जुआरियों के ऊपर कोई सख्त कार्यवाही ना होने के चलते जुआरियों के हौसले बढ़े हुए हैं, जिसके चलते घाटमपुर तहसील से जुड़े कुछ गांव में इन दिनों बाहर के खिलाड़ी जमकर जुए में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट