दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मनाया रामनवमी के त्यौहार

0
314

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर मनाया रामनवमी के त्यौहार

सहरसा – रामनवमी के मौके पर बजरंग दल महपुरा के तरफ से माता जानकी के मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों ने इसे मनाया। बजरंग दल के सदस्य प्रिंस सिंह ने कहा कि एक तरफ जब संपूर्ण हिंदू समाज में इस बात की खुशी है कि आज भगवान श्री रामचंद्र जी अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियां गुजर गई जिन्होंने भगवान श्री रामचंद्र के दर्शन अयोध्या में नहीं कर पाया उन सबों को सही मायने में आज की कमी खल रही होगी। जब आज लंबे संघर्ष के बाद प्रभु रामचंद्र का इस कलयुग में भी वनवास खत्म हुआ।भारत के नागरिकों को आज प्रभु श्री रामचंद्र के स्वागत नहीं कर पाने का एवं रामनवमी धूमधाम से नहीं मनाने का मलाल हो रहा है। क्योंकि इस वक्त संपूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से लङ रहा है। प्रभु श्री रामचंद्र जी से कामना है कि संपूर्ण विश्व को कोरना से लड़ने की हिम्मत और ताकत दें उन्होंने कहा कि ऐसी मैं कामना करता हूं। भारत के हर लोग हर धर्म मजहब पंत के लोग को प्रभु श्री रामचंद्र इस भीषण बीमारी से रक्षा करें उनका कल्याण करें। वही कई ग्रामीणों एवं स्थानीय युवाओं ने आरती के माध्यम से विश्व के कल्याण के लिए कामना की जिसमें प्रणव सिंह, दीपू सिंह, बंटी सिंह, राहुल सिंह, आदर्श सिंह, रौनक सिंह, अंकु सिंह, अंकित, रवि, अभिषेक, नितेश, गोविंद, बादल, आदि और भी युवा युवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here