बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बीती कल सुबह दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना रोसरा के मिर्जापुर गांव की है। पत्थरबाजी का कारण दो पक्षों में कुछ समय से चल रहे तनाव को बताया गया है। कुछ दिन पहले एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की लड़की के साथ छेड़खानी की गई थी ।इसके बाद से दोनों पक्षों में लगातार तनाव बढ़ गया और कल मौका मिलते ही दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई ।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया ।दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है। इन सब पर लॉक तोड़ने का भी चार्ज लग सकता है पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।