बिहार संवाददाता सिकंंदर राय की रिपोर्ट:-
जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट मे आधे दर्जन से अधिक लोग घायल ।घायलो का इलाज सरकारी अस्पताल तथा प्राइवेट क्लीनिक में किया जा रहा है ।
समस्तीपुर जिला हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ पंचायत सरहचिया गांव स्थित वार्ड नंबर-9 में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट ।दोनों पक्ष की प्राथमिकी हसनपुर थाना में दर्ज की गई है। प्रथम पक्ष से अरविंद पंडित ,राम शंकर पंडित ,जगत पंडित, गजेंद्र पंडित ,अमिता देवी ।दूसरे पक्ष से किशोर पंडित ,महेंद्र पंडित ,राम कुमार पंडित, दीपक पंडित घायल हो गए। प्रथम पक्ष से हसनपुर थाना कांड संख्या 265/19 दर्ज की गई। जिसका सूचक अरविंद पंडित है। दूसरे पक्ष से किशोर पंडित ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिसका थाना कांड संख्या 266/19 दर्ज है। दोनों पक्षों में अभी भी तनाव बढ़ा हुआ है ।मूल बात यह है कि किशोर पंडित, राम कुमार पंडित, महेंद्र पंडित को सरकार द्वारा आवास मिला था। घर अपने जमीन में बनाना चाह रहा था। दबंगई कर प्रथम पक्ष के लोग घर बनाने से रोक दिया।किशोर पंडित ने बताया की नक्शा के मुताबिक अपना जमीन लेंगे लेकिन प्रथम पक्ष के लोग दूसरे के जमीन में हिस्सा दे रहा था जबकि पूर्वजों से इनका बंटवारा अलग अलग किया हुआ है। बावजूद इसके मारपीट में एक पक्ष दूसरे पक्ष को मारपीट करने में कसर नहीं रखा। वही प्रथम पक्ष के लोग पहले केस कर दिए। इन्हें भी जानकारी मिली तो इन्होंने भी अपना लिखित बयान थाने में दर्ज कराया। पुलिस की सतर्कता नहीं हुई तो पुनः घटना घटने की संभावना बनी हुई है। किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। हसनपुर पुलिस घटनास्थल पर जांच करने नहीं पहुंची है। स्थानीय लोग बताते हैं घटना घटने के बाद पुलिस को आना चाहिए पुलिस की निष्क्रियता पर आक्रोश देखा जा रहा है। एक समय पर कारवाई नहीं हुई तो बड़ी घटना घटने की संभावना है।