*दो बहने आपस में लड़ी,एक घर से फरार
*
कानपुर घाटमपुर महिपाल पुर के मजरा तरगांव दो बहने आपस में लड़ गई जिसमें से एक बहन परिजनों से नाराज होकर घर से भाग गई वहीं माता-पिता व अन्य परिजन तलाशते रहे. ना मिलने पर पिता ने कोतवाली घाटमपुर में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार महिपालपुर के मजरा तरगांव निवासी राधेश्याम पुत्र सुल्तान सिंह ने कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसके दो लड़के और दो लड़कियां हैं. विगत 13 अगस्त को उसकी दोनों पुत्रीया आपस में लड़ गई. वही बड़ी पुत्री खुशबू उम्र 18 वर्ष दोपहर के समय कहीं चली गई. जिससे वह और उसके परिजन बहुत खोजबीन करते रहे. परंतु पुत्री का कहीं कुछ पता ना चल सका. राधेश्याम ने कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है और पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट