*दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल
Up*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के घुघुआ गांव के पास दो बाइकॊ में टक्कर होने से दोनों बाइक सवार घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा. जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार दोपहर को घुघुआ पुल के पास दो बाइक सवार मूसानगर की तरफ से चले आ रहे थे. जिनमें से एक का नाम रामनगर निवासी कंचन है. वही दूसरा अज्ञात है. तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. जिससे दोनों ही बाइक सवार रोड में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा. जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट