*दो माह से पकड़ने में असमर्थ सरकारी विभागों को छका रहे मरकहे सांड को अकेले ग्रामीण ने किया काबू
*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद एवं आसपास के गांव में लगभग 2 माह से ग्रामीणों को लहुलुहार कर रहा एक मरकहे सांड को एक अकेले ग्रामीण ने काबू कर लिया .वही सूचना देने के 3 घंटे बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद गांव में पिछले 2 माह से एक मरकहे सांड ने आतंक मचा रखा था. दो माह के दौरान उसने कई लोगों को लहूलुहान कर दिया. जिसकी सूचना सरकारी विभागों को मे भी दी गई थी. वहीं काबू करने के लिए पहुंचे वन विभाग, पशु विभाग एवं फायर बिग्रेड़ भी मिलकर उस पर काबू नहीं पा सके. खुला घूम रहा सांड जहांगीराबाद टेनापुर आदि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बनाए हुए था. आज उसने फिर एक बार फिर एक ग्रामीण को शिकार बनाने का प्रयास किया पर सक्रिय ग्रामीण ने उस मरकहे सांड को अपनी बुद्धिमत्ता से काबू कर लिया और बड़ी लाइन के खंभे में बांध दिया. सांड को काबू करने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी पर 3 घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिससे ग्रामीणों में निराशा का भाव है. वही किसानों ने बताया कि यदि इसको सुरक्षित ढंग से व्यवस्थित नहीं किया गया तो यह एक बार फिर लोगों को अपना शिकार बनाने लगेगा।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट