बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
धर्म काटा के सामने एन एच 57 ए पर लगी वाहनों की जाम ।
बथनाहा स्थित कृष्णा धर्म कांटा सनचालक की मनमानी से लोग परेशान नजर आ रहे है । इस धर्म कांटा में नित्यदिन सैकड़ों की संख्या में बड़ी वाहन वजन नापी के लिए आती व जाती हैं लेकिन धर्म कांटा संचालकों के द्वारा वाहनों को कतार बद्ध खड़ा ना करा कर पूरी रोड़ पर ही यत्र तत्र लगवाया जाता है जिस कारण एनएच 57 ए का पश्चिमी लेन वाहनों के खड़ा रहने के कारण लगभग बंद ही रहता है । वही स्थानीय प्रशासन सब कुछ देख कर भी मौन रहती है इस रोड से नित्यदिन प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस का आना जाना लगा रहता है फिर भी कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते है जबकि धर्म कांटा में वजन के लिए आने वाले वाहन चालक मुख्य पथ पर ही जमवाड़ा लगा कर सुबह से शाम तक खड़े रहते हैं जिस कारण एन एच 57 ए से गुजरने वाली बड़ी वाहनों के साथ साथ लोगों का पैदल चल पाना भी मुश्किल हो गया है।