बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिले में रेल परिचालन पर कोहरे की धुंध का असर साफ दिखने लगा है।
इससे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। धुंध के कारण जिला रेल मंडल के दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
वहीं सुरक्षित परिचालन को देखते हुए नाइट पेट्रोलिंग की शुरुआत की गई है। बीते कुछ दिनों से अचानक बड़े हादसे को देखते हुए समस्तीपुर डिवीजन ने परिचालन में बड़ा बदलाव किया है।
कई ट्रेनों को महीने के अंतिम तारीख तक रद्द कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन भी किया गया है। सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बड़े धुंध के बीच सुरक्षित परिचालन को लेकर यह कदम उठाया गया है। रद्द ट्रेनों से जुड़ी जानकारी समय-समय पर यात्रियों को दी जा रही है। इसके अलावा रेल मंडल से संबंधित ट्रेनों का पेट्रोलिंग टीम जायजा ले रही है। कुहासे को देखते हुए लगभग सभी सिग्नल को उसी अनुरूप बदल दिया गया है। ये ट्रेनें हुई प्रभावित। वाराणसी अप और डाउन, चोपन शक्तिनगर एक्सप्रेस अप और डाउन ,दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी अप और डाउन, बरौनी लखनऊ एक्सप्रेस ,दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर आनंद बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें हुई प्रभावित।