*धूमधाम से मनाया गया ईद उल अजहा का त्यौहार*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र मे ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया.जहाँ
कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मस्जिदों में सीमित संख्या में लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में नमाज अदा की.लोगों ने अपने घरों के अंदर जानवरो की कुर्बानी की और गले मिलकर लोगों ने दी एक दूसरे को त्यौहार की बधाई दी.
कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद पतारा, सजेती, रेऊना, भीतरगांव,नौरंगा आदि गांव में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया .
लोगों ने अपने घरों के अंदर ही जानवरो की कुर्बानी दी और एक दूसरे के गले मिलकर लोगों को बधाई देते नजर आए. सुरक्षा की दृष्टि से नमाज के वक्त मस्जिदों में पुलिस भी तैनात रही .वही नगर पालिका द्वारा मस्जिदों के आसपास व मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया गया।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट