विधुत विभाग के ऊपर नगरपालिका भरवारी के पुरानी बाजार स्थित बाम्बे गेस्टहाउस के बगल में बसी गरीबों की बस्ती में रहने वाले लोगों ने विधुत खम्भे मे तार न होने का गम्भीर आरोप लगाया है कनेक्शन धारकों के द्वारा खिंचे गये तारो से बडी घटना होने की अशंका जताया है । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के नगरपालिका भरवारी के पुरानी बाजार स्थित बाम्बे गेस्टहाउस के बगल में गरीबों की बस्ती बसी हुई है । उस बस्ती में विधुत विभाग का खम्भे लगे हुए हैं पर उनमे विधुत लाइन सप्लाई करने की तार /केबिल नहीं लगाई गई है जो विभाग की लापरवाही को दर्शाता है वहीं दूसरी ओर वहां के रहनेवाले कनेक्शन धारकों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए एन ए सी न्यूज चैनल के पास विडियो भेजा है जिसमे यह दिखाई दे रहा है कि खम्भे मे विधुत सप्लाई तार /केबिल नहीं है रहने वाले लोगों के द्वारा एक ही खम्भे से अपनी अपनी केबिल खींच कर विधुत का उपयोग कर रहे हैं । उनके द्वारा बताया गया है कि दो सौ मीटर दूर तार दौडाया गया है जो किसी भी समय हादसे को दावत दे सकता है अगर खम्भे मे विभाग के द्वारा तार /केबिल न खींची गई । वहीं देखा जाय तो यह बडा भ्रष्टाचार के श्रेणी में है । कनेक्शन धारकों ने एक्शियन चायल व जिलाअधिकारी कौशाम्बी का ध्यान आकर्षित किया है कि विभाग के लापरवाह अधिकारी के ऊपर अपना कानूनी शिकंजा कसते हुए तत्काल तार खिचवाने का निर्देश दिये जाये नहीं कभी भी कोई बडा हादसा कनेक्शन धारकों को झेलना पड़ सकता है जिसके जिम्मेदार विधुत विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी होंगे आरोप कर्ताओं के अनुसार विभाग खबर को संज्ञान में लेकर स्थली जांच कराये विभाग की लापरवाही की सच्चाई सामने आ जायेगी । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 27/06/2021