उत्तर प्रदेश कौशाम्बी थाना कोखराज अंतगर्त नगरपालिका भरवारी क्षेत्र के रोही मे मिट्टी तालाब से खोदने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने होकर चलाया ईंट पत्थर और चली लाठियां जिसमें दोनों पक्ष हुए घायल घटना की जानकारी पर पहुंची भरवारी पुलिस देखते ही देखते थाना कोखराज राकेश तिवारी पुलिस दल बल के साथ पहुंच घटना के माहौल को नियंत्रित कर घटना की जानकारी से पता चला कि गांव के रमेश मौर्या का परिवार मुस्लिम के हडावर के बगल में काली माता की थान है उसी जगह एक छोटी तलैया है जिसमें पहले से गांव के लोग मिट्टी निकाला करते थे लेकिन आज ऐसा क्या हुआ कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए गांव के लोगों मे इस घटना की तरह तरह की चर्चा से पूरा गांव सहम सा गया मीडिया के सामने आई सच्चाई को माना तो आजम ने मिट्टी खोदने का विरोध किया जिसे लेकर सामप्रदायिक माहौल बना दिया जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया पर स्थानीय चौकी प्रभारी मनोज राय ने मौके पर पहुंच बडी घटना को होने से रोका पुलिस घटना की जांच शुरू किया फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों का आना जाना लगा है स्थिति नियंत्रण में है नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट