नगरपालिका भरवारी क्षेत्र के रोही मे मिट्टी तालाब से खोदने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने होकर चलाया ईंट पत्थर और चली लाठियां जिसमें दोनों पक्ष

0
446

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी थाना कोखराज अंतगर्त नगरपालिका भरवारी क्षेत्र के रोही मे मिट्टी तालाब से खोदने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने होकर चलाया ईंट पत्थर और चली लाठियां जिसमें दोनों पक्ष हुए घायल घटना की जानकारी पर पहुंची भरवारी पुलिस देखते ही देखते थाना कोखराज राकेश तिवारी पुलिस दल बल के साथ पहुंच घटना के माहौल को नियंत्रित कर घटना की जानकारी से पता चला कि गांव के रमेश मौर्या का परिवार मुस्लिम के हडावर के बगल में काली माता की थान है उसी जगह एक छोटी तलैया है जिसमें पहले से गांव के लोग मिट्टी निकाला करते थे लेकिन आज ऐसा क्या हुआ कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए गांव के लोगों मे इस घटना की तरह तरह की चर्चा से पूरा गांव सहम सा गया मीडिया के सामने आई सच्चाई को माना तो आजम ने मिट्टी खोदने का विरोध किया जिसे लेकर सामप्रदायिक माहौल बना दिया जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया पर स्थानीय चौकी प्रभारी मनोज राय ने मौके पर पहुंच बडी घटना को होने से रोका पुलिस घटना की जांच शुरू किया फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों का आना जाना लगा है स्थिति नियंत्रण में है नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here