नगरपालिका में था जिस पर एन ए सी न्यूज ब्यूरो चीफ ने अधिशासी अधिकारी गिरीश जी से वार्ता करने पर अधिशासी अधिकारी ने समस्या साझा कर बताया

0
302
  • कौशाम्बी उत्तर प्रदेश नगर पालिका भरवारी कस्बे पुरानी बजार रोड के साथ गली-गली सेनेटाइजर का छिड़काव नगर की जनता की सुरक्षा को लेकर काफी धुंध नगरपालिका में था जिस पर एन ए सी न्यूज ब्यूरो चीफ ने अधिशासी अधिकारी गिरीश जी से वार्ता करने पर अधिशासी अधिकारी ने समस्या साझा कर बताया कि नगर छेत्र के सभी जोन में सेनेटाइजर का छिड़काव जोन इंचार्ज के निगरानी में हो रहा है जिसमें सफाई के साथ नालियों में चूना डलाया जा रहा है जिसकी सूचना हर दिन की है लेकिन पत्रकार ने कहा कि सभा सद आफताब कि शिकायत पर सवाल है कि छिड़काव नहीं हो रहा है सही है जनता की आवाज भी है वहीं तेज तर्रार तुषार तिवारी ने भी कहा कि चूना और मच्छर की दवा का छिड़काव कराया गया जिस पर सहज भाव से अधिशासी अधिकारी ने कहा कि आज शिकायत दूर हो जायेगी जिस पर सेनेटाइजर का छिड़काव बच्चा मोदनवाल के निगरानी में कराया जा रहा जिसे जनता एन ए सी न्यूज के कैमरे से दिखाया जा रहा है कोविड 19 वायरस से नगरपालिका भरवारी में जनता को कोई असुविधा न हो जिसके लिए प्रशासन ने लाक डाउन में जरुरत की जनता को हर सुविधाओं को जनता तक पहुंचने में हर सम्भव कोशिश की जा रही है अन्त में अधिशासी अधिकारी गिरीश ने कहा कि हमारे नगरपालिका के हर कर्मचारी का कार्य सराहनीय है नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशांबी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here