वाराणसी महानगर के दुर्गाकुंड चौकी के परिक्षेत्र नवाबगंज में सरकारी गली में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने पर महिला एवं उसके पुत्र की पिटाई हो गई । प्रार्थनी महिला नसीम बानो का आरोप है कि वह अपने मकान के पास पानी जमा होने के कारण सफाई करवा रहा थी। इतने में प्रार्थनी का पड़ोसी जिनके नाम मोबिन व हसीन और उनके साले सफीक ,रफीक, प्यारे ,सद्दाम ,शाबान बिना किसी कारण के वहाँ उपस्थित होकर अभद्र भाषा गंदी गाली का प्रयोग करते हुवे लाठी और डंडो तथा ईंट-पथर से प्रहार किया जिसके फल स्वरूप नसीम बानो व उसके पुत्र को चोट लगी इसके साथ उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिया है ,प्रार्थनी का कहना है उनका पड़ोसी मोबिन और हसीन सरकारी गली पर जबरन कब्जा कर रहा है उस पर बीना परमिशन के अवैध निर्माण करवा रहा है इस बात पर प्रार्थनी द्वारा विरोध करने पर हर दिन गाली-गलौज लड़ाई-झगड़ा ये लोग कर रहे है ।
भेलूपुर संवाददाता
चांद बाबू