वाराणासी महानगर के सिगरा थाना अंतर्गत महमूरगंज रोड पर बृहस्पति- वार को दोपहर में नगर निगम की एक गाड़ी ने एक साइकिल चालक को जोर-दार टक्कर मारी जिससे साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया ,इस दर्दनाक घटना को देखकर स्थानीय लोग एकत्रित हो जाते है तथा आनन-फानन में स्थानीय लोग पुलिस को दुर्घटना की विषय में सूचना देते है। जिससे मौके पर पुलिस पहुचती है और घायल हुवे व्यक्ति को अस्पताल ले जाती है।
चौक संवादाता वाराणसी
विभा यादव