गया। शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस के दूसरा संक्रमित रोगी मिलने के बाद एक तरफ जहां प्रशासनिक और आम जनों में हड़कंप मच गई। तो दूसरी तरफ गुरुवार को गया नगर निगम के योद्धा नगर आयुक्त सावन कुमार व सफाई कर्मी जैसे ही गुरुद्वारा रोड पहुंचे सैनिटाइजर करने के लिए वैसे ही स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।और निगम कर्मियों का हौसला बढ़ाया। फूलों की वर्षा के बाद निगम कर्मियों की हौसला बुलंद हो गई । गुरुद्वारा रोड के प्रत्येक मकान दुकान और सड़क पर दवा का छिड़काव व सफाई कार्य चलाया। निश्चित रूप से नगर निगम के योद्धा ने बहादुरी का परिचय देते हुए संक्रमित व्यक्ति के मकान और आसपास के मकानों का सैनिटाइजर किया। जो एक विशाल बनकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमण्डल – गया (बिहार)
