* नगर पालिका के पानी टंकी पर कब्जे दारो का कब्जा, नगरपालिका अनजान
*
कानपुर घाटमपुर मंडी परिषद के बाहर शुरू हुई नगर पालिका की पानी टंकी पर अवैध कब्जे दारो का जोरदार कब्जा है। जिससे बाजार आए लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वही नगर पालिका ये सबसे बेखबर व अनजान है। नगर के मंडी परिषद गेट के बाहर लगे नगरपालिका के पानी कुलर टैंक के सामने इस समय कब्जेदार द्वारा जबरदस्त तरीके से कब्जा किया गया है ।जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसानों, व्यापारी और ग्राहकों को पानी पीने के लिए मंडी समिति: इदर-उधर भटकना। गिरता है या फिर फिर उन्हें मोल का पानी लेकर पीना पड़ता है। ज्ञात रही मंडी समिति में सप्ताहिक बाजार के दिन उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद ने मंडी परिषद गेट नंबर दो क्षेत्राधिकारी कार्यालय की ओर जाने वाले रोड मे बाहर गेट के पास वाटर कूलर लगाया है। जिसके आगे बैठने वाले सब्जी फल बेचने वालों ने कब्जा कर रखा हुआ है। जिससे आने जाने वालों की निगाह पानी के कपड़े पर पड़ती ही नहीं है और अगर निगाह पर भी जाती है तो आगे कब्जा देखकर संकोच इकट्ठा करती है कि अभी नहीं जाना है। जिससे नगर पालिका का लगाया वाटर कूलर केवल शो पीस साबित हो रहा है। वहीं नगर पालिका भी इस कथान से अनजान है। अधिशासी अधिकारी के संज्ञान में मामला लाने के बावजूद कब्जे के द्वार पर कब्जा नहीं किया गया। अब देखना यह होगा कि इस पेयजल समस्या पर किसकी जीत होगी
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट