नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से अनुरोध,सड़क पर जो जानवर घूम रहे हैं उनको खाने पीने की कोई व्यवस्था करवा दी जाए नहीं तो ईश्वर ने करें इनको कुछ होने लगा तो बहुत बुरी दशा हो जाएगी । इस लिए नगर पालिका को इनकी उचित व्यवस्था करनी चाहिए।अन्यथा अगर इनकी मौत भूख या प्यास से या किसी बीमारी के कारण होने लगी तो हर गली हर मोहल्ले और हर सड़क का बहुत बुरा हाल हो जाएगा। कृपया प्रशासन इस गंभीर मामले पर भी ध्यान दे। मेरा सभी लोगों और खास तौर पर प्रशासन से अनुरोध है, कि सड़क पर घूम रहे जानवरों के लिए भी कुछ खाने और पानी की व्यवस्था करें अगर ये बेज़ुबान मरने लगे तो स्थिति और भयावह हो जाएगी सहयोग करें सबका सहयोग ही मनुष्यता है चीफ बीयूरो अरुण मिश्र सुल्तानपुर