नगर पालिका भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार में सेनेटेराइजर का छिड़काव नही कराया गया

0
205

कौशांबी उत्तर प्रदेश के नगरपालिका भरवारी प्रशासन के के गैर जिम्मेदारी सामने आ रही है नगर की जनता की आवाज इस वक्त मिडिया है जिसके माध्यम से वह अपनी बातें शासन प्रशासन से साझा कर रहे हैं नगर पालिका भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार में सेनेटेराइजर का छिड़काव नही कराया गया है जनता का आरोप है कि नगर प्रशासन की मनमानी से लोगों की जिंदगी खतरे में है कोरोना जैसी महामारी से पूरे देश में कर्फ्यू लगा है इस महामारी से निपटने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास में है लेकिन नगर पालिका द्वारा नगर वासियों के जीवन रछा में कोई योगदान नहीं दिखाई दे रहा है नगर वासियों से एन ए सी न्यूज कौशांबी ब्यूरो चीफ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने दवा छिड़काव के लिए पूछा तो सामने आया नगर पालिका का भ्रस्टाचार में लोगों ने बताया कि गलियों में नहीं किया गया कोई छिड़काव जो छिड़काव सड़कों पर हुए वह भी केरोसिन की वह भी नाम चार के लिए जहां समाजिक लोग अपनी कमाई से मदद करने के लिए आगे आए इस मुसीबत में लेकिन दाग दार नगर पालिका के ऊपर जूं तक नहीं रेंगरही है ऐसे स्थिति में अधिशासी अधिकारी गिरीश जी ने चुप्पी साधे हुए हैं नगर वासियों ने जिला अधिकारी का ध्यान नगर पालिका भरवारी कस्बे में दवा छिड़काव व मास्क का वितरण डोर से डोर में पंहुचाये और पुरानी बाजार गौरारोड पसियाना गरीब बस्तियों में व पावर हाउस के पास नंटो की बस्ती जहां मास्क सेनेटेराइजर की छिड़काव की आवश्यकता विशेष रूप से है इसलिए ऐसे लोगों के बीच में से बिमारी फैलती है पत्रकार ने जो सुना जो देखा वह लिखा नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशांबी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here