कौशाम्बी: आप देख रहे हैं यह तस्वीर शर्मनाक करतूत नगर पालिका भरवारी की है जो लगातार खबर छपने के बावजूद भी वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार वह कूड़ा फेंक देता है जो दिन में लगभग 11:00 बजे तक पड़ा रहता है जिसमें सूअर कूड़े के ढेर में अपने भोजन को तलाश करने के कारण वह कूड़ा फैला देती हैं आने जाने वाले यात्रियों को इस दुर्गंध का सामना करना पड़ता है विडंबना की बात तो यह है कि रेल प्रशासन भी मौके पर आरपीएफ भी मौके पर लेकिन वह कूड़ा फेंकने वाले पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिससे यह लगता है कि प्रशासन कितना अपंग दिखाई पड़ रहा है कि वह अपने पावर का उपयोग ना करके खामोश बैठा हुआ है वहीं पत्रकार लगातार इस खबर दे रहा है क्योंकि यह असामाजिक कार्य नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है पत्रकार ने एसएस जेपी यादव से बातचीत किया जिसमें उन्होंने अपनी असमर्थता व्यक्त किया पत्रकार के सामने और कहा कि कई बार मना भी किया गया लेकिन वह नहीं मान रहा तो मैं क्या करूं पत्रकार के द्वारा यह कहा गया कि आप उस विभाग को अपनी तरफ से चिट्ठी दीजिए लेकिन वह अपने कर्तव्य से पीछे हट रहे हैं ऐसा लगता है नहीं तो अब तक शायद रेलवे परिसर के सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा फेंकना बंद हो जाता इस करप्शन का जिम्मेदार कौन होगा अब तो यह जांच के बाद ही पता चलेगा कूड़े की लगातार खबर की जांच कौन करेगा यह भी एक सवाल जनता के सामने बन गया है नेशनल एंटी करप्शन के कैमरे में कैद यह फोटो स्वच्छता को चुनौती देता हुआ।
राजेश जी नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ की रिपोर्ट