कौशाम्बी जनपद के नगरपालिका भरवारी के अधिशासी अधिकारी के प्रयास से कस्बे के खम्भों पर एल ई डी मरकरी व बल्ब लगाया जा रहा है । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद का नगरपालिका भरवारी जो हमेशा से बहुचर्चा मे रहता है । जिस कारण यहां की राजनीति हमेशा गर्म जोशी से छोटे नेता करते है एक दूसरे को पिछेलने मे वह अपना समय लगाते हैं जिसमे आज दिनांक 10/05/2021 को नगरपालिका भरवारी के कर्मचारियों के द्वारा कस्बे के रोड लाइट खम्भों पर खराब लाइट को बदलने का कार्य किया जा रहा है जिसमे पुरानी बजार के दो तथाकथित सभासदों के समर्थकों का तथाकथित वाट्सएप पर शब्दों का युद्ध छिडा हुआ है कि मेरे कहने पर यह कार्य किया जा रहा है इस बात की चर्चा भयंकर रूप से समर्थक अपने अपने सभासदों का पक्ष रख रहे इस बात की जानकारी एन ए सी न्यूज चैनल को हुई और वह नगरप्रशासन गिरीश जी से वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि डेढ माह से डिमांड प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया था जिसमें लाइट से सम्बंधित प्रस्ताव पास होकर आया है जिसका कार्य नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा खम्भों से खराब बल्ब व एल ए डी मर्करी को बदल कर नया कर्मचारियों के द्वारा लगाया जा रहा है । जिससे कि आने वाले ईद के त्योहार मे कस्बे में उजाला रहे । अधिशासी अधिकारी के इस कार्य से पुरानी बाजार के लोगों मे खुशी है वैसे तो अधिशासी अधिकारी ने कोविड 19 के संक्रमण से वह दुखी हैं पर उनका आदेश जारी है कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था एवं सेनेटाइजर के छिडकाव लगातार होता रहे हर गली कूचे मे जिनके आदेश के अनुपालन मे जिन्दगी जोखिम में डालकर सभी कर्मचारी अपने अपने कार्य क्षेत्र मे जनहित में डटे है । कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है इस बात की चर्चा भी सुनने को मिलती है । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्योरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट