नगरपालिका भरवारी लगातार कस्बे में करा रही है सेनेटाइजर का छिडकाव । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के नगरपालिका भरवारी के अधिशासी अधिकारी के उदारता कस्बे वासियों के प्रति दिखाई देता नजर एन ए सी न्यूज चैनल के कैमरे में कैद हो गया जिसमे आज दिनांक 13/05/2021 के सुबह से ही नगरपालिका भरवारी की गाड़ी कस्बे के सडक व गलियों में सेनेटाइजर का छिडकाव कराया जा रहा है पुरानी बाजार भरवारी के किदवई नगर के वार्ड में पिछले दिनों हुयी मौत के कारण वार्ड के लोगों के निवेदन पर मनोज जयसवाल अपने टीम के कर्मचारी रामकैलाश जो अपने पीठ मे सेनेटाइजर यंत्र लादे हुये गलियों मे छिडकाव करते नजर आ रहे है जिनके सराहनीय कार्य को एन ए सी न्यूज चैनल ने अपने कैमरे में उनकी तस्वीरों को कैद कर जिम्मेदार कर्मचारी मनोज जयसवाल से सवाल किया तो मनोज ने कहा कि संजय गुप्ता के निर्देश है कि कस्बे क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति सेनेटाइजर के लिए फोन करे तो वहां पहुंच कर सेनेटाइजर का छिडकाव करें । इस सम्बंध में कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए । फिलहाल नगरप्रशासन सफाई व्यवस्था व सेनेटाइजर का छिडकाव लगातार करा रही जनपद के अन्य जगहों के अपेक्षा नगरप्रशासन भरवारी का कार्य सराहनीय है जो नगर के लोगों के द्वारा बया किया जा रहा है । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट