नजर हटीं दुर्घटना घटी, ट्रक जाकर टकराया बिजली के पोल में।

0
364

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

जिला-समस्तीपुर, अनुमंडल- रोसड़ा के थाना- विभूतिपुर क्षेत्र की यह घटना है। जहां चौक के पास तेज रफ्तार से जा रही चावल और गेहूं से लदी BR 01 GC 7900 नंबर कि बेकाबू ट्रक पलट गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और चालक और उप चालक को बाएं तरफ की खिड़की से खींच कर निकाल लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है यह घटना गुरुवार की रात्रि करीब 12:00 बजे घटी थी। जब तेज रफ्तार से BR 01 GC 7900 नंबर कि ट्रक सिंघिया घाट  से दलसिंहसराय कि ओर जा रही थी की चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा था। जिससे गाड़ी विपरीत दिशा में जाकर बिजली के पोल के खम्भे से टकराई और पॉल को तोड़ते हुए पलट गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय चौकीदार अनिल राम को दी। अनील राम ने घटना की जानकारी पाते ही यह खबर थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच गएऔर इसकी देखरेख अनिल राम चौकीदार को सौंप दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here