कौशाम्बी जनपद के नरम रुख और मानवीय संवेदना से पूर्ण पशुचिकित्सा अधिकारी घायल निराश्रित गोवंश सांड का उपचार अपने आवास के प्रांगण में करवाते हुये उनकी मानवीय संवेदना पशुओं के प्रति दिखाई दी । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के पशुचिकित्सा अधिकारी के द्वारा निराश्रित पशुओं के प्रति उनकी संवेदना दिखाई दिया । जहां आज दिनांक 28/05/2021 को एक खतरनाक सांड जो घायल अवस्था में वह अपनी पीडा बयां नहीं कर पा रहा था जो रोड पर घायल अवस्था में कराह रहा था जिसकी सूचना पशुचिकित्सा अधिकारी वीपी पाठक जी को हुयी वह तत्काल प्रभाव से वह मातहत चिकित्सक से उसे पकडाया और अपने आवास प्रांगण में ही उसका विधिवत तरीक़े से लगी चोट पर सफाई करवाया और उसका उपचार कर उस निराश्रित बेजुबान की पीड को कम कर मानवीय संवेदना प्रकट किया जो एन ए सी न्यूज चैनल के कैमरे मे वह मानवीय संवेदना कैद है जिसमें वह टीसर्ट लोवर मे दिखाई दे रहे है अपनी जिम्मेदारी के बीच में जो समाज में एक अच्छा संदेश और क्रूमानसिकता वाले लोगों को भी प्रभावित करेगा । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट