*नवागंतुक चौकी प्रभारी का व्यापार मंडल एवं किसान यूनियन द्वारा स्वागत
*
कानपुर घाटमपुर के कस्बा चौकी प्रभारी पवन तिवारी के स्थानतरण के बाद घाटमपुर कस्बा चौकी प्रभारी बनाए गए विनीत मिश्रा का आज व्यापार मंडल एवं भारतीय किसान यूनियन भानु के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया. kasba चौकी पहुंचे व्यापार मंडल पदाधिकारी प्रदीप मिश्रा, अमरनाथ गुप्ता, मोहन गुप्ता, महेश ओमर एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव इंद्रजीत फौजी नए चौकी प्रभारी को माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व में कस्बा चौकी में तैनात रहे चौकी प्रभारी प्रमोद तिवारी भी मौके पर मौजूद रहे।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट