नवादा जिला के गोविंदपुर प्रखंड के भवन पुर पंचायत के सरपंच त्रिवेणी सिंह ने मास्क और सिटेन्यजर वितरण किया

0
384

सरपंच त्रिवेणी सिंह ने आज गोविंदपुर फतेहपुर रोड करियो ना मोड़ के पास अपने निजी कार्यालय के निकट दूरदराज से आए हुए व्यक्तियों को एवं सभी छोटी-बड़ी वाहनों को रोक रोक कर सभी को मस्क पहना कर सेटनाइजर को हाथ में लगाकर सभी को क्रोना महामारी से बचाने के लिए आश्वासन दिया सरपंच साहब ने अपने पंचायत भवनपुर के सभी ग्रामीणों के घर जा जाकर मास्क सेट ए नाइजर एवं खाद्य पदार्थ का भी वितरण किया है आज सुबह 7:00 बजे से ही अपने निजी कार्यालय के पास जितनी भी गाड़ियां आता गया सभी को मस्क पहना कर जाने दिया और सभी को समझाया कि इस महामारी में हम लोग मिलजुलकर क्रोना को भगाना है और अपने आप को सुरक्षित रहना है प्रधानमंत्री के आदेशानुसार उनका आदेश का पालन करना है हम लोग पूरा हिंदुस्तान प्रधानमंत्री के आदेशानुसार चलेंगे तभी हम करो ना महामारी जैसी बीमारी को भगा सकेंगे सभी जनता ओं से भी सरपंच साहब त्रिवेणी सिंह ने बताया की सुबह शाम गर्म पानी का भी सेवन करें और दिन में चार बार साबुन से हाथ धोने का काम करे सरपंच साहब के पंचायत में जब पत्रकारों ने पहुंचकर जायज़ा लिया तो सभी ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच साहब त्रिवेणी सिंह ने सुबह शाम हम लोगों का घर आकर हाल समाचार लेते रहते हैं जब से लौक डाउन शुरू हुआ है तब से हमारे सरपंच साहब ने हम लोग गरीबों के बीच मसीहा बनकर दिन-रात हाल समाचार पूछते रहते हैं हम लोग को ऐसा सरपंच पर गर्व है की हमारे सरपंच साहब का ना कोई फंड है और ना कोई इनकम फिर भी हम लोगों के बीच आकर छोटी हो या बड़ी हो सभी समस्याओं का हल हमारे सरपंच साहब के द्वारा किया जाता है आज तक हम लोगों को भूखे का कोई एहसास नहीं हुआ है सरपंच साहब ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक हम अपने जनता के बीच जा जाकर समस्या का हल करते रहूंगा।

नवादा से उपेंद्र राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here