आज 23 मार्च २०२० को नवादा में प्रधानमंत्री जनताकरोफू धेखने को मिला नवादा सद्भावना चौक से लेकर के प्रजातंत्र चौक गोला रोड हॉस्पिटल रोड सभी जगह प्रधानमंत्री जनता कर्फ्यू का पालन किया आज नवादा के एडिशनल एसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में नवादा प्रजातंत्र चौक के पास हर गली मोहल्ला में प्रशासन को देखने को मिला प्रदेश से आते हुए जनता कर्मी को नवादा प्रशासन ने हर जगह रोक रोक कर जांच कराकर नवादा एडिशनल एसपी ने सरकारी वाहन से नवादा आगमन होने पर देश-विदेश को जनता को घर तक सरकारी वाहन से पहुंचाया गया आज नवादा रजौली हर जगह प्रधानमंत्री कर्फ्यू का पालन किया गया आज नवादा कलेक्ट्रेट के पास नवादा एडिशनल एसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में प्रशासन अपनी ड्यूटी पर तैनात हर गली मोहल्ला में दूरदराज से आए हुए परदेसी को जगह-जगह पर रुकवा कर जांच करके उनके अपने-अपने स्थान पर सरकारी वाहन से पहुंचाया गया आज नवादा रजौली रो सिरदला में सारे दुकान बन पाया गया प्रधानमंत्री कर्फ्यू का नवादा जिला के वासियों ने पालन किया हमारे प्रशासन की तरफ से किसी तरह का त्रुटियां नहीं पाया गया सभी जगह चौक चौराहे पर प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी लेकर ड्यूटी निभाया करुणा वायरस के लेकर नवादा जिला में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशानुसार आज नवादा में प्रशासन हाई अलर्ट ड्यूटी निभाया