नशे मे धुत बाइक सवार ने महिला को मारी टक्कर महिला व बाइक सवार घायल
*
कानपुर साढ थाना- एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन ने नशेबाज़ों के ऊपर हंटर चलाना शुरू कर दिया है,वही पुलिस की लाख सख्ती के वावजूद नशेबाज़ों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है, ऐसा ही एक मामला साढ़ थाना क्षेत्र के गौरी ककरा गाव में देखने को मिला जहां बाइक सवार नशे में धुत युवकों ने खेतो से अपने घर जा रही महिला मंजू देवी को जोरदार टक्कर मार दी,जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वही टक्कर के दौरान बाइक सवार गिरकर घायल हो गए. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगो की भीड़ जुटना शुरू हो गई. स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक इलाज के लिए सी एच सी भीतरगांव भेजते हुए इस घटना की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने नशे में धुत तीनो युवकों का प्राथमिक इलाज कराने के दौरान उनको हिरासत में ले लिया है।वही नशे में धुत दो युवक बबलू और बीरू हिरनी गाव के बताए जा रहे है वही दिनेश नौगवा गाव का रहने वाला बताया जा रहा है।
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट