उत्तर प्रदेश कौशाम्बी मीडिया सेल कौशाम्बी लाक डाउन के दृष्टिगत जनपद स्तर पर की गयी कार्रवाई वर्तमान मे व्यापत नोवल कोरोना संक्रमण को रोकने एवं लाक डाउन के दृष्टगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन के क्रम मे जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा लाक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर घूमने।मास्क न लगाने एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतू कार्रवाही करते हुए सुसंगत धाराओं मे कुल12 अभियोग पंजिकृत किए गए थाना मंझनपुर मे07 थाना सराय अकिल मे01 थाना चरवा मे01 थाना पिपरी01 थाना पुरामुफ्ती मे01 कडा धाम मे01व उक्त मुकदमों से कुल28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया साथ ही जनपद मे लाक डाउन के अनुपालन मे कुल50बैरियर /नाको एवं थाना क्षेत्रों मे पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान122दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिनमे52 वाहनों का चालान किया गया एवं एक वाहन को सीज किया गया इससे पता चलता है कि कौशाम्बी पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से पुलिस अधीक्षक के निर्देश का पालन शत प्रतिशत कर कौशाम्बी पुलिस का लाक डाउन पालन का अच्छा संदेश समाज में पुलिस के प्रति है जो चर्चा मे सुनने को मिलता है नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल कौशाम्बी ब्यूरो चीफ राजेश कुमार श्रीवास्तव कि रिपोर्ट