नान्हू शाह बाबा का सालाना उर्स।
बनवारी का पूरा, बरई हरष, सोराम प्रयागराज- आज 10 फरवरी को नान्हू शाह बाबा का सालाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहाॅ अकीदत मंदों की अच्छी खासी भीड़ थी।
क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से लंगर का भी आयोजन था।
हजरत नान्हू शाह बाबा के दरगाह पर कव्वाली के आयोजन के साथ-साथ गागर उठाकर लोग चादर भी चढ़ाते है और मिन्नते मागते हैं।
यहाॅ हिन्दू मुस्लिम तथा सभी समुदाय के लोग आते हैं।
लोगों को यह यकीन है कि बाबा हर अकीदत मन्दों की मुरादें पूरी करते हैं।
हाफिज मो0 मुन्ना ने बताया कि यहाॅ पिछले 40 वर्षो से हम बाबा की दरगाह पर इबादत करते हैं।
यहाॅ के गद्दी नशीन, मो0 इस्लाम आने वाले सब लोगों का खैर मगदम करते हैं। यहाॅ भी सभी कौम के लोग आपस में भाईचारा के साथ मिलकर अपनी मिन्नते माॅगते हैं।
और बाबा सबकी मुरादें पूरी करते हैं।
।। मो0 लतीफ के साथ सम्वाददाता राम शिरोमणी जी की रिपोर्ट एन ए सी न्यूज बरई हरष , प्रयागराज उत्तर प्रदेश।।