बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
थाना क्षेत्र के समसा मुखिया हेमा मौर्य हत्या कांड सहित कई कांड के नामजद आरोपी राटन के मुकेश महतो को नावकोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।सनद रहे कि सरस्वती पूजा के कलश विसर्जन के दौरान 31जनवरी समसा मुखिया हेमा मौर्य को बूढ़ी गंडक नदी के किनारे गोलियों से छलनी कर उसकी हत्या कर दी गयी थी।
मुकेश महतो पर 18 सितम्बर 2018 को मुखिया हेमा मौर्य पर जानलेवा हमला करने सहित तुरकिया के रामकुमार यादव की हत्या करने, समसा के ही कैलू महतो के पुत्र दीपक कुमार पर जानलेवा हमला करने, 3 जनवरी 19 को बमबम महतो को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर गोलीबारी करने के अतिरिक्त शस्त्र अधिनियम के तहत तीन कांड नावकोठी थाना में अंकित है। वह समसा स्थित ससुराल में ही रहता था। इस हत्याकाण्ड में 23 नामजद आरोपित हैं। जेल में बंद बमबम महतो के भाई हरिनंदन महतो ने मुखिया हत्याकांड की साज़िश रची थी।