बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा प्रखंड थाना क्षेत्र के मो० नगर पुरब पंचायत मर्रा अमर दुर्गा स्थान पर खेत मजदूर यूनियन नेता रामचंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई ।जिसमें पोखर के मोहार पर पुश्तैनी से रैयती परिवार का बसेरा था ।जिसको अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा 3 के अंतर्गत अतिक्रमण भाग संख्या 24 /19 मौजा रोसड़ा बाहर टाउन 69 खेसरा नंबर 2099 के द्वारा पोखरा के भिंडा पर से अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया जिसको लेकर क्षेत्र के नेताओं ने एक विशाल बैठक की जिसमें अतिक्रमण से संबंधित सभी लोग उपस्थित हुए ।नेताओं ने कहा खबरदार ,नीतीश सरकार जब तक कम्युनिस्ट पार्टी के नेता जिंदा रहेगा तब तक अतिक्रमण खाली नहीं होगा ।नीतीश सरकार जल जीवन हरियाली को लेकर गरीबों का घर उजाड़ रहे हैं। वह कम्युनिस्ट पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि बहुतों को इंदिरा आवास इसी खेसरा की जमीन में बना हुआ है। 50 वर्षों से गरीब मजदूर इस जमीन पर बसे हुए हैं जिसमें गंगा पासवान ,शंकर पासवान ,फुलिया देवी, गरभू पासवान ,रामजीवन पासवान ,चंदन पासवान सहित 60 लोगों के विरुद्ध अंचलाधिकारी रोसड़ा ने नोटिस दिया है ।अगर किसी गरीब का पोखरा के भिंडा से घर उजारा गया तो कम्युनिस्ट पार्टी इसके लिए आंदोलन करेगी ।नेताओं ने भाषण में कहा खबरदार नीतीश सरकार जब तक नेता जिंदा रहेगा तब तक अतिक्रमण भूमि खाली नहीं होगा। पहले बसाओ इसके बाद हटाओ स्थानीय लोगों ने बैठक में एकजुटता का परिचय दिखाते हुए बढ़ चठ कर भाग लिया।