निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न के क्रम में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार जी ने विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में शासन द्वारा निर्देशित निर्माण कार्य की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने लोकनिर्माण, सेतु निगम, पीएम जीएसवाई ,यूपी पीसीएल ,सीएनडीएस एवं राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की ।उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सार्वजनिक भवनों के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी । जिलाधिकारी ने कहा कि उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों की प्रगति गुणवत्ता पूर्ण ढंग से एव समयबद्धता के साथ ही पूर्ण कराये । जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एव कार्यदायी संस्थाओं को सरकारी भवनों, निजी स्कूल तथा कालेजों का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों एव कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को निरंतर भ्रमणशील रहकर सरकारी भवनों के हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में यदि किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी। जिलाधिकारी ने बस डिपो भरवारी, सैनिक कल्याण, सीएचसी करारी ,कस्तूरबा गांधी आवासीय, अग्निशमन केंद्र, स्टेडियम, कान्हा गौशालाओं एवं प्रशासनिक भवनों सहित अन्य भवनों के निर्माण कार्यो मे तेजी लाते हुये गुणवत्ता पूर्ण एव समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शशिकांत त्रिपाठी, जिला अर्थ एव संख्याधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट