निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन करवायेगी, नेशनल एन्टी करप्सन ऑपरेशन कमिटी ऑफ इण्डिया-गया (बिहार) की टीम।

0
533

नेशनल एन्टी करप्सन एण्ड ऑपरेशन कमिटी आफ, जिला कार्यालय गया (बिहार) की ओर से गया जिला के परैया प्रखण्ड के अन्तर्गत बगाही पंचायत के हरिदासपुर गाँव में दिनांक 16 फरवरी 2020 को नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी गया जिला अध्यक्ष अभिजीत कुमार द्वारा दी गई। इस शिविर में गया जिले के जाने माने प्रसिद्ध

डॉ० सुमित कुमार –
बी०डी०एस०- (राँची),
एम० आई० डी० ए० (नई दिल्ली) डेन्टल सर्जन
दन्त एवं मुँह रोग विशेषज्ञ,

डॉ० अंशु कुमार
M.B.B.S., M.S (ENT) FCGP
Assistant Prof. A.N.M.M.C.Hopital Gaya
कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ

डॉ० आर० के० रश्मि
M.B.B.S, P.G.D.C.
जेनरल फिजिसियन
रेजिडेन्ट – औषधि विभाग
अनु० ना० म० मे० काॅलेज अस्पताल- गया
हर्दय, छाती, पेट, डायबीटीस, थायराइड एवं नस रोग विशेषज्ञ

के द्वारा लगभग 500 मरीजों का इलाज किया जायेगा। यह कार्यक्रम नेशनल एन्टी करप्सन ऑपरेशन कमिटी ऑफ इण्डिया-गया (बिहार) के द्वारा किया जायेगा। जिसमें सभी सदस्यों की अहम भूमिका होगी।

अभिजीत कुमार
जिला संवाददाता – गया (बिहार)
एन०एस०सी० न्यूज़ चैनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here