नीतीश भी ‘प्रकाश संकल्प’ में हुए शामिल, मुख्यमंत्री आवास में जलाया कैंडिल

0
365

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

पटना : कोरोना महामारी को भगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आज प्रकाश संकल्प में अपनी सहभागिता दिखाई।मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार ने कैंडल जलाया और कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अपना समर्थन दिया।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर में लोग दीया और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता दिखा रहे हैं। कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को ये अपील की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि पूरे देश के लोग रविवार रात 9 बजे घर की बत्तियां बुझाकर अपने कमरे में या बालकनी में आएं और दीया, कैंडिल, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी एकजुटा प्रदर्शित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here