*नीलगाय से टकराकर बाइक सवार दंपत्ति घायल, बच्ची कानपुर जिला अस्पताल रेफर*
कानपुर घाटमपुर हाईवे रोड के ऊपर आवारा जानवरों का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है .जोकि प्रतिदिन कहीं ना कहीं किसी ना किसी के लिए खतरा साबित हो रहे हैं. ऐसा ही मामला तहसील क्षेत्र के मुगल रोड में सामने आया है. जहां एक स्कूल के सामने बाइक से अपनी ससुराल जा रहे फौजी नीलगाय से टकराकर पत्नी, बच्ची समय घायल हो गए .जिन्हें मौके से गुजर रहे एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े व्यक्ति द्वारा अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा गया. जहां बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार कस्बे के नौबस्ता पश्चिमी निवासी अमित कुमार फौजी अपनी पत्नी प्रीति वह 5 वर्ष की बच्ची के साथ बाइक से मूसानगर की तरफ ससुराल जा रहे थे. जैसे ही मुगल रोड स्थित एक स्कूल के सामने पहुंचे. तभी अचानक रोड में आई नीलगाय से टकरा गए और रोड में गिरकर गंभीर घायल हो गए. जिन्हें मौके से गुजर रहे समाजवादी पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ से जुड़े भारत भूषण ने अपने निजी वाहन से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा. जहां बच्ची की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है. वही पति-पत्नी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट