वाराणसी – नीति आयोग नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा पंजीकृत सक्रिय संगठन नेशनल एन्टी करप्शन एंड ऑपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद वाराणसी में बडा-लालपुर लालपुर स्थित केंद्रीय कैम्प-कार्यालय पर मंगलवार को एक बैठक आहूत की गई ।
जिसमें मुख्यरूप से केंद्रीय सुरक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह एवं उत्तर-भारत प्रभारी बाबू श्री सरित कुमार सिंह जी के उपस्थिति रही बैठक में संगठन के मूल उद्देश्य- वर्तमान समाज से अत्याचार- भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने पर चर्चा किया गया एवं समाज मे हो रहे दहेज-उत्पीड़न एवं मानवाधिकार हनन एवं आम जनता के हित में शिकायत -जनसुनवाई को ध्यान में रख कर श्री अंकित श्रीवास्तव जी संतोष जी ,सोनी जी को संस्था में सदस्यता देकर शपथ दिलाया गया एवं उनको संगठनात्मक परिचय पत्र-सर्टिफिकेट, स्टिकर, सामरिका प्रदान किया गया ।
बाबू श्री सरित कुमार सिंह जी ने कहाँ लोग जागरूक हो रहे है और नेशनल एन्टी करप्शन आपरेशन कमिटी ऑफ इंडिया से दिन प्रतिदिन जुड़ रहे है और जुड़ कर समाज के हित में कार्य कर रहे है ।
संवाददाता
हिमांशु सिंह
NAC NEWS CHANNEL.