नेशनल एन्टी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया, जिला गया के द्वारा निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

0
1121


गया: आज दिनांक 16/02/2020 को नेशनल एन्टी करप्सन एण्ड ऑपरेशन कमिटी आफ, जिला कार्यालय गया (बिहार) की ओर से गया जिला के अन्तर्गत परैया प्रखण्ड के अन्तर्गत बगाही पंचायत के हरिदासपुर गाँव में नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गया जिले के माननीय चिकित्सक डॉ० सुमित कुमार –
(डेन्टल सर्जन), डॉ० अंशु कुमार (ENT), डॉ० आर० के० रश्मि –
(जेनरल फिजिसियन) अपना योगदान दिये। इस मेगा चिकित्सा शिविर में के द्वारा 500 से अधिक पुरुष एवं महिला मरीजों का निशुल्क इलाज करते हुये दवाई भी वितरण किया गया।
इस मेगा शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वस्थ एवं सुखी जीवन का मूल मंत्र बताना था। इस शिविर में नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया जिला गया के पदाधिकारी के रूप में राष्ट्रीय संगठन सचिव (युवा संरक्षण) ब्रजेश चंद्रवंशी, प्रदेश कल्याण सचिव – अभिनय कुमार दुबे, मगध प्रमंडल प्रभारी सह जिला अध्यक्ष गया अभिजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष सत्यानंद कुमार, जिला महासचिव कुंदन कुमार, जिला संगठन सचिव सुमित कुमार एवं संजीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष (स्वास्थ्य संरक्षण) डॉ सुमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष स्वास्थ्य (संरक्षण) दिलीप कुमार, जिला संगठन सचिव (स्वास्थ्य संरक्षण) धीरज कुमार, जिला कल्याण सचिव (स्वास्थ्य संरक्षण) ऋषि राज कुमार, जिला संगठन सचिव (पुलिस संरक्षण) विनोद कुमार पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष बोधगया विनय कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष बोधगया ललन कुमार, प्रखंड संगठन सचिव बोधगया राजीव कुमार, प्रखंड सुरक्षा अधिकारी बोधगया मोहम्मद फिरोज आलम, प्रखंड संगठन सचिव (युवा संरक्षण) त्रिलोकी पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष चन्दौती अमित कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष चन्दौती प्रमोद कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गुरारू कुंदन कुमार शर्मा, नगर उपाध्यक्ष संतोष कुमार, नगर कल्याण सचिव उदय कुमार के साथ सुबोध कुमार एम० आर० को नेशनल एन्टी करप्शन एण्ड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया गया के अंतर्गत बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष के पद पर उनका चुनाव किया

अभिजीत कुमार
जिला संवाददाता – गया (बिहार)
एन०एस०सी० न्यूज़ चैनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here