*नेशनल हाईवे अथॉरिटी की हठधर्मिता के चलते लोगों की जान खतरे में*
कानपुर घाटमपुर नगर के मूसानगर जहानाबाद मार्ग में बने खुले गहरे नाले लोगों की जान खतरे में डाले हुए है. जहां लोग आए दिन इन खुले नालों में गिर कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं उनके जीवन के लिए यह गहरे खुले नाले खतरे में बने हुए है पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के संज्ञान में होने के बाद भी वह अनजान बना हुआ है और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. बता दें जूनियर हाई स्कूल के पास बने गहरे खुले नाले में आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं और अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी इन नालों को बंद करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखला रहा है. इसी लापरवाही के चलते बीते दिन जूनियर स्कूल के पास कृष्णा नगर निवासी मुकेश बाल्मीकि अपने बच्चे समेत गहरे नाले में गिर गया. जिसे स्थानीय लोगों ने बमुश्किल बाहर निकाला. यह घटना बीते दिन की ही नहीं अपितु पिछले कई महीनों से लगातार घटित होती आ रही हैं पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी मुकदर्शक बना बैठा हुआ है. और किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. देखने वाली बात होगी कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी इन दैरा खुले नालों पर कब ध्यान देता है और इनको कब बंद कराने की व्यवस्था करता है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट