बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
आज 11 फरवरी 2020 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस का आयोजन भारतीय जनता पार्टी रोसड़ा ग्रामीण मण्डल के द्वारा सोनुपुर उत्तर शक्तिकेन्द्र के लालपुर में गोपाल प्रसाद राय के अध्यक्षता में संचालन अमित राय एवं हरिपुर शक्तिकेन्द्र के महरोर में गणेश महतो के अध्यक्षता में संचालन बिनय राय के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में डॉ रामविलास राय, रोसड़ा विधानसभा प्रभारी जय प्रकाश राय, विमलेश चौधरी, संतोष राय, सुनील झा,बिनय राय, बिनोद सिंह, अमित राय, रविन्द्र झा,प्रशांत कुमार राय,बैजू दिवाकर,नंदकिशोर सिंह, सतीस सिंह, गणेश महतो,रोसन झा,गोपाल प्रसाद राय, रणधीर सिंह ,अमरेश झा,फुलेश्वर राकेश कुमार, भगवान राय,अमरजीत महतो,शिवजीत महतो, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।