Home कानपुर पक्का आवास होने के बावजूद सांठगांठ कर आवास योजना का लिया लाभ*
- *पक्का आवास होने के बावजूद सांठगांठ कर आवास योजना का लिया लाभ*

जनपद कानपुर देहात के संदलपुर ब्लाक के गांव अगवासी में एक व्यक्ति द्वारा पक्का आवास होने के बावजूद साठगांठ करके आवास योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया है,नेशनल एंटी करप्शन एवम ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष श्री अंकुर श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी कानपुर देहात को पत्र लिखकर बताया है कि ग्रामसभा अगवासी निवासी रजनी पत्नी संजय कुमार श्रीवास्तव का पक्का आवास बना होने के बावजूद सांठगांठ करके सरकारी आवास आवंटन करा लिया है, जबकि गांव में कई परिवार बगैर आवास के रह रहे हैं, जिन्हें सरकारी आवास के आवंटन की आवश्यकता है, जिलाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने शिकायती पत्र देते हुए उक्त व्यक्ति के आवास आवंटन को निरस्त करने तथा उक्त पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है कानपुर से हरी शंकर कुशवाहा की रिपोर्ट