बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट :
राजधानी पटना से बड़ा खबर सामने आ रही है। पटना में जिला प्रशासन ने एक होटल को सील कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज के ठहरने पर ये बड़ी कार्रवाई की गयी है। व्यक्ति के संपर्क में आए छह लोगों को जांच के लिए एनएमसीएच भेजा गया है।
पटना जंक्शन के पास स्थित इस होटल को सील कर दिया गया है और इस होटल में ठहरे छह लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए एनएमसीएच भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सीवान जिला का रहने वाला व्यक्ति जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी होटल में ठहरा था।