बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
बिहार पटना में फतुहा थाना के मुंडेरा गांव के पास मलबिगहा गांव के समीप से आ रहीं है NH 30A के किनारे गड्ढे में बस पलट गई। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गया।बिहारशरीफ से पटना जा रही थी बस। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गया।स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में फंसे हुए लोगों को बस से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
इस हादसे में घायलों में तीन से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।जहां गंभीर रूप से घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बस चालक मौके पर बस को छोड़कर भागने में सफल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे स्थानीय थाने की पुलिस बस को जब्त कर लिया है।