पटना में टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

0
500

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

पटना में टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने गर्दनीबाग थाने में टीवी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के खिलाफ देश में नफरत फैलाने, देश का माहौल खराब करने तथा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है।साथ ही उन्होंने पत्रकार अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग की है।

कौकब कादरी बुधवार को देर रात गर्दनीबाग थाने पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष कुमार अरविंद गौतम से मिलकर दिए गए आवेदन में कहा कि देश में सभी भाषा और धर्म के लोग आपदा से निकलने का प्रयास कर रहे हैं, देश के प्रधानमंत्री सभी जाति धर्म के लोगों से एकजुट होकर इस महामारी से लडऩे की अपील कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में उनके द्वारा देश में धर्म के नाम पर नफरत फैला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here