बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
पटनाः इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से ,जहां बदमाशों ने एक बार फिर से दुस्साहस दिखाया है।शरारती तत्व एक दारोगा का पिस्टल लेकर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की छानबीन के साथ-साथ पिस्टल की तलाशी में जुटी हुई है।
बदमाशों ने किया दारोगा का पिस्टल गायब
घटना राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके की है।जहां गोसाई टोला में बदमाशों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है। बदमाश एक घायल दारोगा का पिस्टल लेकर भाग गए हैं। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बेहोशी की हालत में दारोगा गोसाई टोला में मिला है।फ़िलहाल इलाज के लिए दारोगा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुद्धा कॉलोनी थाना में पोस्टेड है SI
घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र थाना की टीम मौके पर पहुंची है।बताया जा रहा है कि घायल दारोगा चांद्रायण मरांडी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना में पोस्टेड हैं।दारोगा की ऐसी हालत आखिर कैसे हुई पुलिस इसकी छानबीन में लगी हुई है। पुलिस पिस्टल की भी तलाशी में जुटी हुई है।