बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है। यहां पर मूर्ति विसर्जन के दौरानअसमाजिक तत्वों ने बमबाजी की है। हमले में दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए हैं। यह घटना पीरबहोर के लालबाग की है।
इस हमले में बताया जा रहा है कि मिंटो हॉस्टल के और सैदपुर हॉस्टल के कई छात्र घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि यह विवाद डीजे पर एक विवादित गाना बजाने को लेकर हुआ है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। फिलहाल तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को बुलाया गया है।
दो गाड़ियों में लगाई आग
असमाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया है। दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की गाड़ी और वज्र वाहन को बुलाया गया है।