बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट।
बिहार पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जो अपराधियों ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बीएमपी एरिया स्थित शिव मंदिर के पास की घटना है।मंगलवार की दिनदहाड़े दोपहर एक युवक को गोलियों से भून दिया गया। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में कई गई।वारदात के बाद पिस्टल लहराते हुए बाइक सवार दो आरोपित फरार हो गए। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा कि मृतक चंदन कुमार बाइक से अपनी अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वो बीएमपी एरिया स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचा कि बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोक लिया। कुछ देर हुई वातचीत के बात उसे गोलियों से भून दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।