पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति होंगे HN प्रसाद, राजभवन ने 2 यूनिवर्सिटी में नए कुलपतियों को दिया अतिरिक्त प्रभार

0
480

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

खबर राजभवन से आ रही है। जहां कुलाधिपति फागू चौहान ने राज्य के 2 विश्वविद्यालयों में नए कुलपतियों को अतिरिक्त प्रभार के तौर पर जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी सिंह की जगह अब एच एन प्रसाद नए कुलपति होंगे। एच एन प्रसाद फिलहाल नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं।उन्हें पटना यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके आलावा राज्यपाल फागू चौहान ने पटना यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी के कुलपति सर्व नारायण झा का कार्यकाल खत्म होने के उपरांत 2 मई से नए कुलपतियों को अतिरिक्त प्रभार देने का फैसला किया है। पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इन दोनों कुलपतियों को अपने अतिरिक्त प्रभार वाले विश्वविद्यालयों का कामकाज 2 मई से संभालना होगा।इसके अलावे राज्यपाल फागू चौहान ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को यह निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में विश्वविद्यालय शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन भुगतान समय पर किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here