बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
बिहार से बड़ी खबर आ रही हैं पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के श्रीपतपुर गाँव का मामला सामने आ रहा हैं। दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने सिरपतपुर गांव में एक 22 साल के युवक को घर से बुलाकर गोलियों से भून डाला। युवक की पहचान श्रीपदपुर गांव के अनोज कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को दिए आवेदन में हत्या का आरोप विकास पर लगाया है। विकास भी श्रीपतपुर गांव का रहने वाला है। विकास रेप के एक मामले में आरोपी है। वह जेल में बंद था। कुछ दिन पहले ही जेल से निकला था। उसका अनोज के साथ विवाद चल रहा था। हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी समझाने पर लोग सड़क जाम हटाने को राजी हुए। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या का आरोपी विकास फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।